आजमगढ़: चोरी के जेवर-नगदी के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, August 01, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने सोमवार को दिन में रेलवे स्टेशन क्षेत्र से चोरी के जेवर व नगदी के साथ पीड़ित परिवार की किराएदार युवती समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर मुहल्ला निवासी देवा गुप्ता पुत्र हरी किशुन गुप्ता ने रविवार को स्थानीय थाने में घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़ 15 हजार नकदी व जेवर आदि की चोरी के आरोप में घर में रहने वाली किराएदार युवती सोनम उर्फ मुस्कान पुत्री निजामू पर संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार की सुबह उपनिरीक्षक कमलनयन दूबे को सूचना मिली की चोरी के मामले में आरोपित की गई युवती एक अन्य महिला के साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पाकर उपनिरीक्षक महिला आरक्षी दिव्या धवन के साथ उक्त दोनों महिलाओं को काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों महिलाओं के पास से पुलिस ने चुराई गई लकड़ी वह सोने तथा चांदी से निर्मित जीवन के साथ ही पीड़ित परिवार का बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी बरामद कर लिया गिरफ्तार की गई महिलाओं में सोनम और मुस्कान पुत्र निजामू रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवारा एवं आरजू पत्नी अबूसाद जीयनपुर कस्बे के निवासी बताई गई हैं।