यूपी के इन किसानों को अब नहीं मिलेगी सम्मान निधि, जानें वजह
By -Youth India Times
Tuesday, August 02, 2022
0
लखनऊ। यूपी के करीब नब्बे लाख किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अब नहीं पा सकेंगे। केंद्र सरकार द्वारा इस निधि का लाभ पाने के लिए हर लाभार्थी किसान की ईकेवाईसी करवाए जाने के आदेश दिए थे। इसकी समय सीमा 31 जुलाई तक तय की गई थी। आदेश यह भी दिए गए थे कि 31 जुलाई तक ईकेवाईसी नहीं करवा पाने वाले किसानों को किसान सम्मान निधि की सितम्बर में मिलने वाली बारहवीं किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा। कृषि निदेशालय से मिले आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 2 करोड़ 60 लाख किसानों को इस निधि का लाभ मिल रहा था। मगर 31 जुलाई तक महज एक करोड़ 70 लाख किसानों की ही ईकेवाईसी पूरी हो सकी। इस तरह से करीब नब्बे लाख किसानों के नाम अब इस योजना की सूची से हटा दिए जाएंगे। फरवरी 2019 से शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छोटी जोत के किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक की दर से निधि का लाभ मिलना शुरू हुआ था। चार-चार माह के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये की राशि सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में भेजी जाती है। जनवरी से अप्रैल की 11वीं किस्त की राशि प्रदेश के दो करोड़ 60 लाख किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। मगर अब सितम्बर में 12वीं किस्त की राशि पाने वाले किसानों की तादाद घट जाएगी। ईकेवाईसी के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खातों को उनके आधार और पैन से जोड़ा जा रहा था।