लालजीत क्रांतिकारी ने पीएम और सीएम से की कार्रवाई करने की मांग आजमगढ़। आज जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था। लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे। आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान 143 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान शहर के तमाम सड़क मार्गों पर आवागमन ठप कर दिया गया था। लालजीत क्रांतिकारी पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी युवजन सभा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें तिरंगे से नाले को ढकते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो मुकेरीगंज का बताया जा रहा है।
लालजीत क्रान्तिकारी ने वीडियो के माध्यम से कहा कि यह बहुत दुखद है और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान है। उन्होंने पीएम और सीएम से मांग किया कि जिन लोगों के द्वारा यह घृणित कृत्य किया गया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।