आजमगढ़: अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड टीकाकरण मेगा अभियान का शुभारम्भ

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 7 अगस्त को कोविड टीकाकरण मेगा अभियान कार्यक्रम किया गया। जिसके लिए टीकाकरण केन्द्रों पर विभिन्न कार्यकर्ताओं को लगाया गया था। जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह भंवरनाथ मंदिर में कोविड टीकाकरण केन्द्र और हरैया ब्लाक पर टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित रहे। हरैया ब्लाक के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सगड़ी की पूर्व विधायक वन्दना सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कोविड टीकाकरण अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पल्हनी पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू, तरवां अस्पताल पर मंजू सरोज, हरैया स्वास्थ्य केंद्र पर संतोष सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर पर वन्दना सिंह को लगाया गया था। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान लगातार चलाया गया, जिसका लाभ भारत की जनता को मिला है। जिन लोगों ने अभी दूसरी व तीसरी डोज नहीं लगवाई है उन लोगों को इस अभियान का लाभ मिल रहा है। जिलाध्यक्ष ने सभी से अपील किया की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है सभी लोग अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 14, March 2025