आजमगढ़ : स्कूटी सवार युवती को कुचलने वाला स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, August 31, 2022
0
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार के पास कल प्रीति यादव पुत्री सितारे यादव ग्राम जलालुद्दीन पट्टी थाना बिलरियागंज का अज्ञात स्कॉर्पियो से एक्सीडेंट हुआ था जिसमें युवती मौके पर ही मृत हो गई थी। पुलिस टीम की खोजबीन में आज अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ ली गई। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 4CNB4345 है। गाड़ी मालिक का नाम गोपाल राय पुत्र स्वर्गीय हरिदास राय ग्राम श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज पाया गया। गाड़ी को पुलिस ने अपनी कस्टडी में कर लिया है। एक्सीडेंट के समय गाड़ी में आरिफ उर्फ सनीचर निवासी सियरहा बैठा हुआ था और गाड़ी को गोपाल राय ही चला रहे थे।