आजमगढ़: लड़की भगाने के आरोपित के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
By -Youth India Times
Sunday, August 07, 2022
0
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के खांड गांव में लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित के घर पर रविवार को पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। गांव के नंदलाल भारती के खिलाफ तीन माह पूर्व एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के बाद से ही पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है पर अभी तक नहीं मिला। कोर्ट में सरेंडर भी नहीं किया। न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया, इसके बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर रहा। जीयनपुर पुलिस ने रविवार को आरोपित के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। चौकी प्रभारी लाटघाट सौरभ सिंह ने बताया कि अब यदि वह हाजिर नहीं होता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।