आजमगढ़: मारपीट में घायल विवाहिता की इलाज के दौरान मौत
By -Youth India Times
Thursday, August 25, 20221 minute read
0
दहेज के लिए मारपीट कर हाफिजपुर चौराहे पर छोड़ कर चले गए थे ससुराल वाले आजमगढ़। शहर कोतवाली के हाफिजपुर गांव में गुरुवार की शाम मारपीट में घायल विवाहिता की घर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मर्चरी हाउस पहुंचे मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जान से मारने का आरोप लगाया। हाफिजपुर गांव निवासी शिवदान यादव अप्रैल 2018 में अपनी पुत्री आरती यादव की शादी मऊ के मोहम्मदाबाद थाने के टंडवा जरगर गांव निवासी शिवशंकर के पुत्र निलेश यादव से किया था। भाई श्रवण ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन कुछ ही दिन बाद ससुराल पक्ष के लोग मेरी बहन को दहेज के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित कर मारते पीटते थे जिसको लेकर कई बार गांव के सम्मानित लोगों के बीच सुलह-समझौते कराया गया लेकिन उसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करना और मारना-पीटना नहीं छोड़े। इसकी शिकायत बहन अक्सर फोन के माध्यम से करती थी। एक माह पूर्व दिन में ही ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल अवस्था में हाफिजपुर चौराहे पर छोड़ कर चले गए। किसी तरह से घर लाया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया जब कुछ आराम हुआ तो घर ले आएं जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। कोतवाल शशिचंद चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारवाई की जाएगी।