आजमगढ़: अखिलेश यादव के आगमन के दौरान पीटा गया सपा कार्यकर्ता, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Monday, August 22, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिला कारागार में बंद सपा विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव से सोमवार को मुलाकात करने आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब जेल परिसर में मौजूद थे उसी दौरान वहां मौजूद पूर्व एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक कार्यकर्ता को पीट दिया। यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई राजनैतिक गलियारे में सुर्खियां बटोरने लगी। हुआ यूं कि दोपहर के समय जिला कारागार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ वहां पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जेल मैनुअल के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जेल के अंदर जाने की कुछ लोगों को ही अनुमति मिली थी। ऐसे में तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जेल परिसर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पूर्व एमएलसी कमला यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव से एक कार्यकर्ता से तीखी नोंकझोंक हो गई। फिर क्या दोनों वरिष्ठ नेता उस कार्यकर्ता पर टूट पड़े। भीड़ में शामिल लोगों की वजह से किसी तरह मामला शांत हुआ।