आजमगढ़: नगर के पात्र कार्डधारकों को इस माह नहीं मिला प्रधानमंत्री योजना का चावल

Youth India Times
By -
0

आराजीबाग की सभासद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उपलब्ध कराने का किया अनुरोध
आजमगढ़। आजमगढ़ नगर में प्रधानमंत्री योजना का चावल इस बार किसी भी पात्र कार्डधारक को प्राप्त नहीं हुआ।
सोमवार को आराजीबाग मोहल्ले की सभासद श्रीमती संगीता राय ने जिलाधकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि उनके वार्ड नंबर 14 एवं शहर के अन्य कई बार्डों में इस माह पात्र लाभार्थियों को कोटेदारों द्वारा प्रधानमंत्री योजना का चावल नहीं दिया गया। इस संबंध में जब आज ही बाग के कोटेदार पंकज पाठक मात्र गंज के कोटेदार पंकज गुप्ता कटरा मोहल्ले के कोटेदार शंकर लाल गुप्ता लाल दिग्गी कि कोटेदार दीपक कुमार पांडे बाजार के प्रमोद प्रजापति चकला पहाड़पुर के रमाकांत सिंह एवं चौक क्षेत्र के कोटेदार अशोक गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस महीने का चावल प्राप्त ही नहीं हुआ है। ऐसे में वह लाभार्थियों को चावल कैसे दें। क्योंकि उन्हें चावल उठान के लिए समय ही नहीं दिया गया जिससे वह समय के अंदर उठान नहीं कर पाए।
सभासद श्रीमती संगीता राय ने जिलाधिकारी से पात्र गृहस्थी योजना में गेहूं, चावल, चना, नमक, रिफाइंड आदि समय से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)