आजमगढ़: किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में वांछित हुआ गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, August 25, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने बहला-फुसलाकर अगवा की गई दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की बरामदगी के बाद इस मामले में वांछित आरोपी को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने बीते 22 अगस्त को 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अगवा की गई किशोरी की बरामदगी के बाद उसके द्वारा उसके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आरोपी के विरुद्ध दर्ज की गई धाराओं में दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं की वृद्धि कर दी। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की सुबह असीलपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया पिंटू पुत्र बेचू असीलपुर गांव का निवासी बताया गया है।