भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष का किया ऐलान, भूपेंद्र चौधरी को मिली जिम्मेदारी
By -Youth India Times
Thursday, August 25, 2022
0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दें कि पश्चिमी यूपी से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र चौधरी की पहचान जाट नेता के रूप में होती है। इस नाते उनकी पश्चिमी यूपी और जाट वोटरों में मजबूत पकड़ भी है। वहीं बताया जाता है कि किसान आंदोलन के बाद भी पश्चिमी यूपी में बीजेपी को अनुमान से ज्यादा सीटें मिलना कहीं ना कही भूपेंद्र चौधरी का ही असर है जिसका उन्हें ईनाम भी मिला है। यूपी की सत्ता में वापसी के बाद भूपेंद्र चौधरी को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वह दूसरी बार योगी सरकार में मंत्री बने हैं।