सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। सीएम योगी को एक बार फिर बम उड़ाने हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी दो अगस्त को शाम सात बजे मोबाइल से दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी को धमकी दी है। इससे पहले भी सीएम योगी को धमकी दी है। यूपी 112 के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी में सीएम योगी को धमकी देने के मामले एफआईआर कराई है। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया है। उसने कहा कि योगी आदित्यनाथ पर तीन दिन में हमला कर दिया जाएगा। पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। इससे पहले सीएम योगी को यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 4 फरवरी को एक ट्वीट हुआ था जिसमें लेडी डॉन नामक ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जानलेवा हमले की धमकी दी गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)