आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला युवक

Youth India Times
By -
0

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुवारी नरायनपुर गांव में गुरूवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में युवक अचेत मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जहरीले जन्तु के काटने की शंका के आधार पर उसकी झाड़-फूंक कराने ले गये, तब तक युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुआरी नरायनपुर गांव निवासी सोविंद सोनकर उम्र 35 वर्ष पुत्र फूलचंद सोनकर रामपुर गांव में एक आम का पेड़ खरीदा था। बीती शाम आम के पेड़ को काटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में वह अचेत हो गया। किसी जहरीले जन्तु के काटने की आशंका को लेकर परिजन उसे आनन-फानन में अमवा के सती मई के स्थान पर ले गये, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीयनपुर कोतवाल यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)