पिता ने ही काटी थी बेटी की गर्दन, प्रेम प्रसंग से था नाराज
By -
Wednesday, August 17, 20222 minute read
0
मेरठ। मेरठ में लिसाड़ी गेट में युवती की सिर कटी लाश मिलने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। वारदात हॉरर किलिंग की है। पिता ने ही बेटी का सिर काटकर हत्या की थी और लाश को नाले में फेंकी थी। पुलिस ने फिलहाल हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और साइकिल बरामद कर ली है। कटे हुए सिर को माधवपुरम नाले के पास फेंका गया था, जिसकी तलाश में चार टीमों को लगाया गया है। लक्खीपुरा गली-18 स्थित नाले में 12 अगस्त की सुबह एक युवती की सिर कटी लाश फलों की कैरट में मिली थी। इस केस के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया था। बुधवार को पूरे मामले में पुलिस ने शालीमार गार्डन निवासी शाहिद कुरैशी को गिरफ्तार किया है।
Tags: