बच्चों के मुंह से स्वागत गीत आह्लादित हुए मुख्यमंत्री रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जैसा नाम वैसा काम यह बात गुरुवार को चरितार्थ होती दिखी संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाले हरिहरपुर गांव में। लोकसभा उपचुनाव में सदर सांसद के रूप में चुने गए भोजपुरी सिने अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की विजय के बाद जनपद वासियों के सौगात के पिटारे के साथ आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वासियों के प्रति आभार जताते हुए विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। जनपद आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां जिले में कई विकास योजनाओं की घोषणा कर लोगों का दिल जीतने का सफल प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में संगीत के लिए देश और विदेश में ख्याति बटोर चुके हरिहरपुर गांव का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान गांव के दो मासूम कलाकार रुद्राक्ष मिश्र एवं उसके छोटे भाई द्वारा मुख्यमंत्री के सम्मान में पढ़ा गया स्वागत गीत सुनकर योगी जी भाव विभोर हो गए। बच्चों के मुख से लयबद्ध संगीत के साथ सुनाई गई रचना से आह्लादित मुख्यमंत्री ने स्वागत गीत समापन के बाद बच्चों को दुलारते हुए अपने पास बुलाया और उनसे उनका नाम और शिक्षा के बारे में जानकारी ली। प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत हुए दोनों बच्चों की भाव भंगिमा देखने लायक थी। वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और उन्होंने भी अपने गांव के विकास के लिए बाबा से कुछ शब्द कहे। उनकी बातों को सुनकर योगी आदित्यनाथ ने भी मुस्कुराहट भरे अंदाज में उनकी मांग पूरी करने के लिए अपनी सहमति जता दी।