आजमगढ़: ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे क्रॉसिंग के पूर्वी छोर पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे शाहगंज की तरफ से आ रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही युवक ट्रेन के पटरी पर लेट गया, इससे उसका शव दो भागों में कटकर अलग हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले मृतक रेलवे फाटक के अगल-बगल दुकानों पर नाश्ता किया। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम अमर सिंह पुत्र हरिराम ग्राम महुआर थाना तहबरपुर का निवासी था। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था इसके दो अन्य भाई की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मृतक घर पर रहकर मजदूरी करता था। घटना के समय मृतक नीले रंग का जिंस पेंट और सफेद हरे रंग का टीशर्ट पहना हुआ था। देखने से मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)