रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस ने क्षेत्र के छीहीं गांव में बीते 31 मई की रात भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला की मौत के मामले में वांछित एक अन्य आरोपी को मंगलवार की सुबह मधनापार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। बिलरियागंज क्षेत्र के छीहीं गांव में बीते 31 मई की रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के राजेंद्र प्रसाद (40), उसकी पत्नी रीना (35), बालकिशुन (50) व राधेश्याम (36) घायल हो गए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल रीना की मौत हो गई। इस मामले में मृतक पक्ष से रवीन्द्र प्रसाद द्वारा हमलावर पक्ष के केदार पुत्र बुद्धू समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बीते 27 अगस्त को पुलिस ने आरोपी सोनू कुमार पुत्र फौजदार को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की सुबह पुलिस ने इस मामले में वांछित एक अन्य आरोपी संतराज पुत्र केदार निवासी ग्राम छीहीं को मधनापार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।