सरायमीर में पैदल मार्च कर लोगों को दिया सुरक्षा का संदेश आजमगढ़। सरायमीर में बुधवार की शाम को डीआईजी अखिलेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया। पैदल मार्च थाना से निकल कर पुलिस बूथ, सब्जी मंडी, पुराना थाना, चौक, महाजनी टोला, मवेशी खाना होते हुए थाना परिसर पहुंच संपन्न हुआ। इस अवसर पर एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, थानाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय, एसआई विरेंद्र सिंह, हेड मुहर्रिर बनवारी यादव, अतुल प्रताप सिंह, हिमांशु सिंह, महिला कांस्टेबल सपना तिवारी, ऐश्वर्या पटेल, वंदना यादव आदि मौजूद रही।