आजमगढ़ ब्रेकिंग : लापता छात्रा का पोखरी में मिला शव
By -Youth India Times
Saturday, August 20, 2022
0
मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स, गांव वालों ने घेरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय लापता छात्रा की पोखरी में लाश बीती रात करीब 10 बजे बरामद हुई। शव मिलने की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों समेत पूरे पुलिस फोर्स को घेर लिया। काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मौके पर तनाव व्याप्त है। बता दें कि यह छात्रा कल 3:00 बजे घर से गायब हुई थी। बताते चलें कि कल सुबह अतरौलिया थाने में भी एक छात्रा का हत्या कर फेंका हुआ शव बरामद हुआ था।