रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कस्बा स्थित भारतीय जीवन निगम कार्यालय के समीप सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल मैकेनिक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रामसिंगार मौर्य पुत्र हुबराज मौर्य फूलपुर कस्बे में भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के समीप डायनेमो मरम्मत की दुकान करते थे सोमवार की शाम करीब 7.00 बजे वह दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे दुकान के पास ही तेज रफ्तार बाइक में तुझे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर बाइक छोड़कर चालक फरार हो गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गंभीर रूप से घायल मैकेनिक को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए जाने पर स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन रामसिंगार ने देर शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।