आजमगढ़: बाइक के धक्के से महिला की मौत, पति सहित दो घायल
By -Youth India Times
Thursday, August 04, 20221 minute read
0
एक ही बाइक से रिश्तेदारी जा रहे थे तीनों आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह बाइक के धक्के से महिला की मौत हो गई, पति व भतीजा घायल हो गए। घटना के समय तीनों एक बाइक से रिश्तेदारी जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गाजीपुर जनपद के बरियाबाद निवासी 45 वर्षीया जासरीन निशा पत्नी जफर अपने पति व भतीजा जीगर के साथ बाइक से रिश्तेदारी बहन के घर बसखारी जा रही थी। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंन्दरपुर गांव के पास पहुंचते ही समाने से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया। जिससे तीनांे घायल हो गए। घायलों को अतरौलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जसरीन निशा की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतका के परिजन गाजीपुर से मंडलीय अस्पताल पहुचे।