गन्ने के खेत में की गई थी किशोरी की हत्या, शव छिपाने में किया था मदद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मांगुरगढ़ गांव में शुक्रवार की सुबह हत्या कर फेंकी गई 17 वर्षीय किशोरी के शव की बरामदगी एवं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रविवार की सुबह मृतका के शव को ठिकाने लगाने में मददगार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के सेल्हरापट्टी गांव से बीते 18 अगस्त को लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी का शव दूसरे दिन क्षेत्र के मांगुरगढ़ गांव स्थित गन्ने के खेत से बरामद किया गया। इस मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई। शनिवार को पुलिस ने मृतका की विवाहित प्रेमी अजय निषाद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए हत्यारोपी से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मृतका के शव को छिपाने में मददगार रहे सेल्हरापट्टी ग्राम निवासी पवन पुत्र राधेश्याम यादव को रविवार की सुबह अतरौलिया बाजार स्थित बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।