रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। नगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय डीएवीपीजी कालेज में प्रवेश परीक्षा हेतु तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमचंद्र यादव ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अंतिम रूप से बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र महाविद्यालय की वेबसाइट से दिनांक 8 अगस्त 2022 से डाउनलोड करेंगे। प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए उन्होंने बताया कि बी० ए० प्रथम वर्ष की परीक्षा दिनांक 17 अगस्त 2022 को प्रथम पाली में प्रातः 9.30 से 11.00 बजे तक संपन्न होगी। वहीं बीएससी प्रथम वर्ष के बायो ग्रुप तथा मैथ ग्रुप की परीक्षा 17 अगस्त को ही द्वितीय पाली में मध्यान्ह 12.00 से 1.30 तक संपन्न होगी। तृतीय पाली में उसी दिनांक को अपराह्न 2.30 से 4.00 तक बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा संपन्न होगी। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की योग्यता गुणांक सूची के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप काउंसलिंग के द्वारा विषयों का आवंटन करते हुए प्रवेश लिया जाएगा।