जानिए बीएड प्रवेश परीक्षा की टॉपर किसान के बेटी की कहानी प्रयागराज। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को टॉप करने वाली रागिनी यादव पीसीएस अफसर बनना चाहती हैं। मूलत: अयोध्या के मिल्कीपुर करमडांडा की रहने वाली रागिनी यहां सलोरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती हैं। उनके पिता रामबली यादव दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। बताया कि उनका सपना पीसीएस अफसर बनना है पर वह बीएड में प्रवेश लेंगी। शुक्रवार को घोषित प्रवेश परीक्षा के परिणाम में दूसरा स्थान प्रयागराज से ही तैयारी करने वाली नीतू को मिला है। नीतू अल्लापुर मोहल्ले में स्थित आदित्य लॉज में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। वह मूलत: कानपुर देहात की रहने वाली हैं। उनके पिता राम बालक सिंह किसान हैं। नीतू ने 2018 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र विषय से एमए किया। उन्होंने बताया कि वह बीएड में प्रवेश लेंगी हालांकि उनका सपना बेसिक शिक्षा अधिकारी बनना है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल में रहने वाले अभय कुमार गुप्ता को प्रवेश परीक्षा में तीसरा स्थान मिला है। वह बलिया के रहने बाले हैं। अभय वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता अलगू प्रसाद बिजनेसमैन हैं। अभय शिक्षक बनना चाहते हैं।