रिश्ते की दादी ने लगाया पोते पर आरोप रिपोर्ट-सर्वेश पांडेय आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने रिश्ते में पौत्र एवं गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित महिला का आरोप है कि मंगलवार को वह गांव में स्थित किराने की दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य ने पीड़िता को अकेले देख छेड़खानी करने लगा। किसी तरह उसके चंगुल से आजाद होकर पीड़ित महिला अपने घर पहुंची और आपबीती अपने पति से बताई।इस बाबत पूछताछ करने गए महिला के पति को आरोपी द्वारा जानमाल की धमकी दी गई तो मामला थाने पहुंच गया। बिलरियागंज थाना प्रभारी ने आरोपी को थाने बुलाया और आरोप के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि रिश्ते में दादी लगने वाली महिला ने चुनावी रंजिश को लेकर हम झूठा और निराधार आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बीडीसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।