आजमगढ़: करेंट की चपेट में आने से आईटीआई छात्र समेत दो की मौत
By -
Saturday, August 20, 2022
0
आजमगढ़। करेंट की चपेट में आने से आईटीआई छात्र सहित दो की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बिजौली गांव में शुक्रवार की रात ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण पंखे में करंट आने लगा, जिसकी चपेट में आने से आइटीआइ छात्र की मौत हो गई। बिजौली गांव के नीरज यादव जौनपुर में आइटीआइ इलेक्ट्रिकल ट्रेड से द्वितीय वर्ष के छात्र थे। शुक्रवार को जन्माष्टमी के कारण घर पर श्रीकृष्ण राधा की प्रतिमा स्थापित किया था। रात को अचानक प्रतिमा के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिसके प्रतिमा पंडाल में लगे पंखे में सहित विभिन्न इलेक्ट्रानिक सामानों में करंट प्रवाहित होने लगा। नीरज सामानों को आनन-फानन हटाने लगा जिससे करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन बरदह सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Tags: