मौके पर क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस फोर्स पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पहचान में जुटी आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के तमसा नदी पुल के नीचे 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव उतराया हुआ मिला। शुक्रवार को करीब 10 बजे शव को ग्रामीण ने देखा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गई। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली-हाफिजपुर बाईपास को जोड़ने वाले दौलतपुर पुल के नीचे शुक्रवार को करीब दस बजे पानी में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर आने-जाने वाले ग्रामीण और राहगीर जुटने लगे। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई। मौके पर सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला और प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गये। शव को पानी से बाहर निकालकर मर्चरी घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कराने की प्रयास किया जा रहा है।