कब्रिस्तान में मिला दी गई पीड़ित की भूमि! आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व विधानसभा प्रत्याशी रहे अखिलेश मिश्र गुड्डू ने सीएम को पत्रक सौंपते हुए तत्कालीन सपा सरकार में कब्रिस्तान की भूमि में पीड़ित की जमींन जबरन घेरे जाने का मामला प्रकाश में लाया है। सीएम को सौंपे गए शिकायती पत्र में अखिलेश मिश्र गुड्डू ने बताया कि जहानागंज के बड़हलगंज गांव निवासी मारकण्डेय जायसवाल पुत्र स्व0 केशव जायसवाल की भूमि जिसका गाटा संख्या 152 रकबा 22 एअर है। पीड़ित की जमींन गांव स्थित कब्रिस्तान के बगल में मौजूद है। लेकिन सपा सरकार में एक वर्ग विशेष द्वारा पीड़ित की जमींन को कब्रिस्तान में घेरवा कर चाहारदीवारी करवा दी गई। रोजी रोजगार से लौटने के बाद पीड़ित को मामले की जानकारी हुई। उसके बाद से ही न्याय के लिए दर दर भटक रहा था इस बावत हल्का लेखपाल द्वारा इस मामले की पुष्टि भी कर दी गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। पीड़ित ने अखिलेश मिश्रा से मिलकर मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। गुरूवार को सीएम के जनपद आगमन के मौके पर अखिलेश मिश्र ने पीड़ित पक्ष का शिकायती पत्र सीएम को सौंप कर मामले को जिला प्रशासन के समक्ष रख दिया है। बहरहाल मामला जो कुछ भी हो, देखना है कि पीड़ित को उसके हिस्से की जमींन कब तक नसीब होती है।