आजमगढ़: अवसाद ग्रस्त युवती ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0

गैरेज चलाता है पिता, फूलपुर कस्बे की घटना
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर कस्बे से सटे उदपुर ग्राम पंचायत रहने वाले मोटर गैरेज संचालक की 20 वर्षीय पुत्री ने बिमारी से आजिज आकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार की रात हुई बताई गई है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कतरा नूरपुर ग्राम निवासी हारुन पुत्र दीन मोहम्मद फूलपुर कस्बे से सटे ऊदपुर ग्राम पंचायत में स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप मोटर गैरेज का संचालन करते हैं। गैरेज के पास ही वह किराए पर कमरा लेकर परिवार सहित रहते हैं। बुधवार की रात करीब 9 बजे परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद अपने अपने स्थान पर सोने चले गए। हारून की 20 वर्षीय पुत्री सादिया भी अपने कमरे में सोने चली गई गुरुवार की सुबह जब वह देर तक नहीं उठी तो उसकी मां उसे जगाने के लिए पहुंची। बेटी को आवाज देने के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आशंकित मां ने यह बात अपने पति को बताई। इस बात की जानकारी होने पर पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए, सब की उपस्थिति में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देख सभी हतप्रभ रह गए। कमरे के अंदर छत में लगे चुल्ले से रस्सी के सहारे सादिया का शव लटक रहा था। आनन-फानन सादिया के शव को नीचे उतारा गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पीड़ित परिवार वालों के अनुसार मृतका काफी दिनों से बीमार थी और उसका ईलाज चल रहा था। लोगों में इस बात की चर्चा रही कि बीमारी से आजिज आकर युवती ने आत्महत्या जैसा कड़ा निर्णय लेकर घटना को अंजाम दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)