आजमगढ़: लापरवाह ठेकेदारों के निरस्त होंगे टेंडर, ब्लैक लिस्टेड की भी कार्रवाई-आयुक्त
By -Youth India Times
Tuesday, August 23, 2022
0
आजमगढ़। कमिश्नर मनीष चौहान ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मंडल के जिलों में स्वीकृत परियोजनाओं के लिए यदि भूमि उपलब्ध नहीं है तो तत्काल संबंधित डीएम को अवगत कराया जाए। जिससे उनके स्तर से भूमि उपलब्धता के संबंध में अगली कार्रवाई कराई जा सके। कहा कि यदि किसी भी ठेकेदार के स्तर पर कार्यों में अनावश्यक विलंब व मानकों की अनदेखी, बार-बार कार्य बंद किया जाना और कार्य असंतोषजनक पाया जाता है तो संबंधित ठीकेदार का टेंडर निरस्त करने, ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाए। कमिश्नर ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में मंडल के जिलों में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत और 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के संबंध में भलीभांति अवलोकन करने के बाद ही रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। जिससे किसी प्रकार विसंगति होने की संभावनाओं से बचा जा सके। अधीक्षण अभियंता पीडल्यूडी को निर्देश दिया कि हैंडओवर के समय कार्ययोजना के अनुसार मिलीं कमियों और उन कमियों को दूर करने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था के कराए गए कार्यों आदि का परीक्षण कर स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराएं। अपर आयुक्त न्यायिक हंसराज, संयुक्त विकास आयुक्त ओपी आर्य, मंडलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य मंडलीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी थे।