आजमगढ़: ढाई माह पूर्व सुहागिन बनी प्रीति की मांग हुई सूनी

Youth India Times
By -
0

कुएं में मिला लापता शिक्षक पति का शव

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। ढाई माह पूर्व सुहागिन बनी प्रीति के हाथ की मेंहदी अभी धूमिल होने को थी और विधाता की लेखनी ने उसकी खुशियों को एक झटके में छीन लिया। सुहागिन बनी नवविवाहिता की मांग का सिंदूर अचानक धुल गया। अब पति वियोग में विलाप कर रही प्रीति को ढांढस बंधाने वाले भी उसके भविष्य की चिंता से अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे। परिवार पर तो मानो वज्रपात हुआ है। घर से शुक्रवार की भोर में दैनिक क्रिया के लिए निकले पेशे से शिक्षक 31 वर्षीय अवनीश विश्वकर्मा के परिजनों को भी इस बात का भान नहीं रहा होगा कि घर से निकल रहे होनहार की यह अंतिम मुलाकात है। भोर के समय तो परिवार के कई सदस्य गहरी नींद में रहे होंगे। लापता हुए अवनीश का शव रात में हो रही तलाश के दौरान गांव के दक्षिणी सिवान में स्थित एक नलकूप के कुएं में मिलने से गांव में हाहाकार मच गया। घटना फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुरासों गांव में घटित हुई। मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खुरासों ग्राम निवासी मिथिलेश विश्वकर्मा के चार पुत्रों में तीसरे नंबर पर रहे अवनीश (३१) आजिविका के लिए निजी विद्यालय में पढ़ाने के साथ ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करते थे। बीते १७ मई को उनकी शादी अहरौला क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली ग्राम निवासी प्रीति के साथ हुई थी। नवविवाहिता प्रिति इन दिनों अपने मायके में थी। बताते हैं कि शुक्रवार की भोर में करीब चार बजे अवनीश सोकर उठे और रोज की तरह दैनिक क्रिया के लिए घर से निकले। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को हैरानी हुई और लोग उनकी तलाश में जुट गए। लापता अवनीश का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला। देर रात अवनीश का भाई दिलीप अपने दोस्तों के साथ भाई की तलाश में गांव के दक्षिणी सिवान की ओर गया था। तलाश के दौरान लोग गांव के कैलाश पाठक के नलकूप के पास स्थित पुराने कुएं की ओर पहुंचे और आशंकावश जब टार्च जलाकर कुएं में देखे तो सभी के मुंह से चीख निकल गई। कुंए में अवनीश की लाश पानी में तैर रही थी। इसकी जानकारी पाकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह शव को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर मुकामी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर पति के लापता होने की जानकारी पाकर मृतक की पत्नी भी मायके से ससुराल आ चुकी थी। पति के मौत की खबर सुन उसका करुण क्रंदन हर किसी की आंखों को नम कर देने के लिए काफी था। परिवार वालों के अनुसार मृतक अवनीश की मानसिक हालत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी,जिसका ईलाज चल रहा था। इस घटना से खुरासों गांव में मातम पसरा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)