आजमगढ़: मानदेय भुगतान को लेकर भिड़े भाजपा नेता व नपा के अधिशासी अधिकारी
By -Youth India Times
Monday, August 08, 2022
0
एक-दूसरे पर लगाया अभद्रता का आरोप रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। नगर पालिका आजमगढ़ की उदासीनता के चलते नगर क्षेत्र में नलकूप संचालन के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए आपरेटरों को 14 माह से मानदेय भुगतान न होने के कारण सभी भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। नलकूप आपरेटरों की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए मानदेय भुगतान के संबंध में सोमवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता अजय कुमार सिंह व पालिका के अधिशाषी अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगाया है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी व भाजपा नेता के बीच हुए विवाद की चर्चा जोरों पर है। इस संबंध में भाजपा नेता व स्थानीय नगर निकाय के जिला संयोजक अजय कुमार सिंह का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित नलकूपों के संचालन हेतु आउटसोर्सिंग के माध्यम से 25 नलकूप आपरेटरों की नियुक्ति की गई है। बीते 14 माह से इनको मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि नगरपालिका के बोर्ड फंड में प्रति महीना लगभग 20 से 25 लाख रुपए गृह कर,जल कर तथा अन्य करों के रूप में जमा होते हैं। वहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा अपने संसाधनों से जुटाई गई लाखों की रकम को सफाई के नाम पर डीजल और चूना छिड़काव के मद में फर्जी रूप से खर्च कर सरकारी धन की बंदरबांट कर ली जाती है। नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके नलकूप आपरेटरों की पीड़ा को हमने जिलाधिकारी से अवगत कराया और इस संबंध में वार्ता करने के लिए जब नगरपालिका कार्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद अधिशासी अधिकारी द्वारा हमारे साथ अभद्रता की गई। वहीं अधिशासी अधिकारी द्वारा कहा गया है कि इस मामले में भाजपा नेता द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। वार्ता के क्रम में मेरे कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता द्वारा मेरे साथ कर्मचारियों के सामने अभद्रता सरकार की लोकप्रियता में बट्टा लगाने का प्रयास ही कहा जाएगा।