आजमगढ़: शिब्ली कालेज की प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। शिब्ली नेशनल महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने गुरुवार की शाम में स्नातकोत्तर स्तर के विषयों के परीक्षा फार्म,आनलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त करने की तिथि तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया। जिसको महाविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उन्होने कहा कि 25 अगस्त को दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक एमए अंग्रेजी, एमएससी केमिस्ट्री तथा दोपहर 3.30 से 5.30 तक एम काम तथा एमएससी जूलाजी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 26 अगस्त को सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक एमए समाजशास्त्र, एमएससी बाटनी तथा दोपहर ढाई से साढे़ चार बजे तक एमएससी गणित एवं उर्दू की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 27 अगस्त को सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक एमएससी भौतिकी तथा एमए मनोविज्ञान वही दोपहर बारह बजे से दो बजे तक है। एमए भूगोल की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी दर्शनशास्त्र के सहायक प्रो.डा.बीके सिंह ने बताया कि स्नातकोत्तर स्तर के सभी विषयों के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट की संभावित तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गई है। एलएलएम में प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई है, तथा प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर को दोपहर बारह बजे से दो बजे तक आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)