मंत्री संजय निषाद की विधायकी पर लटकी कानून की तलवार, गैर जमानती वारंट जारी
By -
Monday, August 08, 20223 minute read
0
गोरखपुर। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को अदालत ने आर्म्स एक्ट के मामले में दोषी करार दिया है जिसके बाद उनकी विधायकी पर कानून की तलवार लटक रही है। इधर, योगी सरकार के एक और वरिष्ठ मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर की अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। यह वारंट उसी कसरवल कांड के मामले में जारी हुआ है जिसकी वजह से डॉ.संजय निषाद यूपी में निषादों के नेता बने।
Tags: