आजमगढ़: क्रान्तिकारियों ने देश से अंग्रेजों को भगाया, समाजवादी तनाशाही सरकार को भगायेंगे-दुर्गा प्रसाद
By -
Sunday, August 14, 20221 minute read
0
अग्निपथ के नाम सरकार ने नौजवानों के साथ किया धोखा-विजय
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह हमारे शहीद क्रान्तिकारियों ने देश से अंग्रेजों को भगाकर देश को आजाद कराया, उसी तरह समाजवादी लोग देश की तनाशाह केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक बेरोजगार, मजलूम और किसानों को उनका अधिकार दिलायेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। समाजवादी पार्टी द्वारा शहीद क्रान्तिकारियों की याद में पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
Tags: