रिपोर्ट-आदर्श श्रीवास्तव सगड़ी-आज़मगढ़। जनपद के बैकुंठद्वार मन्दिर ब्रम्हस्थान पर दिल्ली चटकारा हब का बेंच ऑफ़ मजिस्ट्रेट सीडब्लूसी अखिलेश सिंह, अशोक सिंह प्रांत परियोजक प्रमुख धर्म जागरण समन्वय गोरक्ष प्रांत, डॉ अनिल राय, प्रदीप कुमार राय प्रबंधक बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल बीबीपुर के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अखिलेश सिंह ने कहा कि इस प्रतिष्ठान के खुल जाने से आसपास सहित राहगीरों को काफी सहूलियत के बाद सुविधा मिलेगी इसके साथ ही उन्होंने प्रतिष्ठान के मालिक से अपेक्षा भी जताई कि सामानों की गुणवत्ता के साथ उचित मूल्य पर ग्राहकों को सामान दिया जाएगा ताकि हर वर्ग के लोग यहां से सामानों को ले जा सके। वही प्रतिष्ठान के मालिक आदित्यनाथ राय और वैभव राय ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने ग्राहकों को उचित रेट पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं ताकि जिस उद्देश्य से इस प्रतिष्ठान को खोला गया है वह उद्देश्य पूरा हो सके उन्होंने आसपास के लोगों से यह भी अपील की कि एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें। मौके पर पुनीत राय सभासद, सुरेंद्र नाथ चौबे, प्रबंधक प्रमोद राय, अवनीश राय, संदीप राय, दिनेश यादव, जनार्दन यादव, सरवन राय, अल्तमस मिर्जा, रामनयन, विनोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।