पेशी पर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या, पुलिसकर्मी भी घायल हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। मंगलवार को जिला अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पेशी पर आए एक आरोपी की हापुड़ कचहरी के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक को चार से पांच गोली मारी गई हैं। इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी है। गोली लगने से पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दो बदमाश पैदल आए थे। घटना को अंजाम दिया और पास के मोहल्ले रघुवीर गंज से होकर फरार हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।