रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात असाढ़ा नहर पुलिया के समीप चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित मांस व असलहे के साथ गौ मांस तस्करी में लिप्त कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक आशुतोष मिश्रा अपनी टीम के साथ सोमवार की रात क्षेत्र के असाढ़ा नहर पुलिया के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उस रास्ते से बोरी में भरे सामान के साथ गुजर रहे युवक पर पुलिस की निगाह पड़ी और उसे रोका गया। पुलिस के बुलाने पर युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। उसके पास मिले बोरे से 40 किलोग्राम गौमांस भी बरामद किया गया। पकड़ा गया गौमांस कारोबारी मोहम्मद फैसल पुत्र स्व० परवेज स्थानीय असाढ़ा गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गोवध व शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।