आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने खोली बारह अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
0

चिन्हित लोगों की पुलिस करेगी निगरानी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार को हत्या, जानलेवा हमला, डकैती व लूट के मामले में संलिप्त दर्जनभर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर पुलिस द्वारा उनकी निगरानी किए जाने का निर्देश दिया है। जिन अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोली गई है उनमें हत्या व डकैती के मामले में निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर निवासी अली कदर पुत्र रजी अहमद,वकारन पुत्र सहिदुल्ला, अरशद पुत्र मुशीर अहमद, अरशद पुत्र नखड़ू, अमजद पुत्र बदरुद्दीन तथा जमशेद पुत्र एखलाक के साथ ही बरदह थाना क्षेत्र के जीवली निवासी टुनटुन वनवासी पुत्र बुद्धू, लूट की घटनाओं में शामिल तहबरपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी मृत्युंजय राय व सोफीपुर निवासी दुर्गेश यादव पुत्र फूलबदन एवं मेहनाजपुर क्षेत्र के कुरेहरा तेज सिंह निवासी आदर्श सिंह पुत्र स्व० उजागिर सिंह, चोरी के मामले में कुख्यात जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली निवासी रामचंद्र उर्फ सत्यम उर्फ मैकू पुत्र स्व० कन्हैया यादव तथा हत्या के मामले में आरोपित रौनापार क्षेत्र के हाजीपुर (झागरगंज) निवासी सुभाष पटेल पुत्र रामबली शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)