भाई को राखी बांधने जा रही महिला की दुर्घटना में मौत, दो गंभीर आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर बिलरियागंज मार्ग पर चुनहवा से आगे, आमने सामने दो बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो को गंभीर रुप से चोट आई, जिसको 108 नंबर एंबुलेंस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वही जीयनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जानकारी के अनुसार सविता पत्नी बगेदू पासवान उम्र 42 वर्ष निवासी धनछुला नई बस्ती अपने भांजा विनोद और उसकी माता बच्ची देवी निवासी पाती जो धन छुला गांव में अपने भाई को राखी बांधने आई हुई थी के साथ अपने इकलौते भाई सुरेंद्र को राखी बांधने के लिए उसकी घर गौरी जा रही थी कि रास्ते में चुनहवा से आगे बढ़ते ही भी बिलरियागंज की तरफ से आ रहे बाइक से आमने सामने बाइक की भिड़ंत बुधवार के दिन में 1:30 बजे हो गई जिसमें मौके पर ही सविता देवी की मौत हो गई वही विनोद व बच्ची देवी गंभीर रुप से घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेजा, सूचना पर पहुंची जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया वही उनके पति बगेदू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका सविता देवी के पास 4 बच्चे हैं जिनमें सबसे बड़ा अमित 16 साल, रंजना उम्र 14 साल राजन उम्र 11 साल वही सबसे छोटी संजना उम्र 8 साल है। मृतक के पति बागी 2 मजदूरी करते हैं, वहीं मृतका घर पर गृहणी का कार्य करती थी जो अपने इकलौते भाई को राखी बांधने के लिए गौरी जा रही थी ।