राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठे

Youth India Times
By -
0

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। जानकारी के मुताबिक उदय प्रताप सिंह शेखपुर आशिक में मोहर्रम का गेट हटाए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। दरअसल कुंडा के शेखपुर आशिक इलाके में मोहर्रम का गेट लगाया गया था। राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह उसी गेट को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पिछले दिनों उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्वीट भी किया था। गौरतलब है कि राजा भैया कुंडा से ही विधायक हैं।
कहा जा रहा है कि बुधवार को स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते उदय प्रताप सिंह तहसील परिसर में एसडीएम कोर्ट और सीओ दफ्तर के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि जबतक शेखपुर में मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाता तबतक वो धरने पर ही बैठे रहेंगे। उदय प्रताप सिंह के धरने पर बैठने की खबर सामने आने के बाद तुरंत एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी और सीओ अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उनसे बातचीत तक उसने धरना खत्म करने का अनुरोध किया। उन्होंने डीएम के सामने उनकी मांग रखने का भी आश्वासन दिया। कहा जा रहा है कि उदय प्रताप सिंह ने आश्वासन मिलने के बाद भी अपना धरना खत्म न करने का ऐलान करते हुए कहा कि जबतक शेकपुर आशिक में लगा मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाता तबतक वो धरने पर बैठे रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)