आजमगढ़: डीएम के निर्देश पर मदरसे में फोर्स के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

नायब तहसीलदार ने मौलाना जमील वजीरी से खाली कराया मदरसा, पूरा चार्ज विपक्षी कमेटी के हवाले
आजमगढ़-मुबारकपुर। मदरसा जामिया अरबिया ऐनुल इस्लाम नेवादा का कार्यभार एक बार पुन: मुहम्मद हारिश को जिला प्रशासन ने सौंप दिया है।
दो माह पूर्व मौलाना जमील नजीरी की संचालन वाली की कमेटी को जिला प्रशासन द्वारा कार्यभार दिया गया था, किंतु डीएम के निर्देश पर मंगलवार की शाम नायब तहसीलदार द्वारा पुलिस बल के साथ मदरसा प्रांगण में पहुंचकर मौलाना जमील वजीरी से मदरसा खाली कराते हुए पूरा चार्ज उनके विपक्षी कमेटी के हवाले कर दिया। इस कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद हारिश हैं। यहां बताते कि उक्त मदरसे पर कब्जे के लिए विगत छ: वर्षो से काफी उठापटक चल रही थी। वफ्फ बोर्ड से हाईकोर्ट तक यह मामला विचाराधीन रहा। जहां से कभी किसी के पक्ष तो किसी के पक्ष में आदेश पारित होते रहें। जिसे लेकर ज़िला प्रशासन के लोग भी मन मंथन कर मदरसे की चाभी कभी मौलाना नजीरी के हाथों में,तो कभी मुहम्मद हारिश के हवाले करते रहे। इधर दो माह के दौरान दो बार मदरसे की चाभी इधर से उधर करनी पड़ी। जिसके कारण पठन पाठन का कार्य बाधित रहा और लम्बे समय से छात्रों का भविष्य अन्धकार में भटकता रहा। अब देखना यह है कि फिर से मदरसे का अधिकार हस्तांतरण का दौर थम जाता है या और उलझ जाता है। कुल मिलाकर मदरसे के इस विवाद को लेकर आम नागरिकों में उदासीनता के साथ ही जिम्मेदारों के प्रति हीनता फैलती जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025