आजमगढ़: खराब भोजन और पानी को लेकर नवोदय के छात्र भड़के

Youth India Times
By -
1 minute read
0

खुद को कमरों में बंद कर डीएम को बुलाने की कर रहे मांग
प्रिंसिपल को तत्काल हटाने की मांग पर अड़े
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़ । जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर के हास्टल में करीब ढाई सौ छात्रों ने खराब भोजन, बिजली,पानी वह साफ सफाई को लेकर गुरुवार की सुबह खुद को कमरे बंद कर लिया और डीएम को मौके पर बुलाने के लिए अड़े हैं। इसकी सूचना विद्यालय प्रशासन व पुलिस को लगी तो उनके हाथ पांव फूलने लगे। मौके पर पहुंच कर एसडीएम व सीओ ने छात्रों से कमरे का दरवाजे खुलवाने में लगे रहे। लेकिन दोपहर 12 बजे तक डीएम के आने के बाद ही दरवाजे ,खोलने के लिए अडे हुए है।

छात्रो का कहना है कि लगभग एक माह से हम लोगों को खाना खराब किस्म का मिल रहा है। जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा हैं। वही पानी सही न मिलने के कारण हम सबको बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। अधिकतर छात्र छात्राएं बीमार रहते हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी विद्यालय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। ऊपर से बिजली न मिलने के कारण भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न रहने से पढाई पूरी से प्रभावित हो रही है। जनरेटर की व्यवस्था होते हुए भी विद्यालय प्रशासन द्वारा जनरेटर नहीं चलाया जाता है। उन्होने प्रशासन से प्राचार्य को बदलने, विद्यालय में खाने,बिजली,पेयजल की व्यवस्था ठीक कराने की मांग की। अन्यथा हम बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य द्वारा बार-बार हमें धमकी दी जाती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)