आजमगढ़: छोला मिलने में हुई देर तो आगबबूला हुए दरोगा जी
By -Youth India Times
Tuesday, August 30, 20221 minute read
0
ठेला न लगाने की दी चेतावनी, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार आजमगढ़। फूलपुर कस्बे में स्थित एक चाट का ठेला लगाने वाला दुकानदार फूलपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा के आर्डर पर छोला लेकर थोड़ी देर से पहुंचा। इससे दरोगा नाराज हो गए और दुकानदार को तरह-तरह की धमकी देते हुए कल से ठेला न लगाने की चेतावनी दे दी। पीड़ित दुकानदार ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। सोमवार को शाम करीब साढ़े सात बजे कस्बा स्थित बस स्टॉप पर एक चाट की दुकान से फूलपुर कोतवाली के एक दरोगा ने कुछ प्लेट छोले का आर्डर दिया। शाम को दुकान पर काफी भीड़ होने के कारण ऑर्डर पहुंचने में देर हो गयी। इस पर दरोगा आगबबूला हो गए। दुकानदार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि कल से नहीं लगेगी तेरी दुकान। इस संबंध में पीड़ित के मामा मनोज गुप्ता ने एसपी से की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।