आजमगढ़: छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, August 08, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने 18 वर्षीय छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को सोमवार की सुबह क्षेत्र के लाडो ग्राम स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बीते रविवार को वादी मुकदमा हरिश्याम चौहान पुत्र बेचन चौहान निवासी ग्राम लाडो थाना मुबारकपुर द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना देकर आरोप लगाया गया कि उसकी 18 वर्षीय भतीजी प्रिती चौहान पुत्री नेबूलाल चौहान को गाँव का अखिलेश चौहान पुत्र लालसा चौहान तरह-तरह से तंग व परेशान करता था। अखिलेश के कृत्य से परेशान होकर प्रीति ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में आरोपित अखिलेश चौहान पुत्र लालसा चौहान निवासी ग्राम लाडो के खिलाफ पुलिस ने पंजीकृत किया। पुलिस ने सोमवार को लाडो ग्राम निवासी अखिलेश चौहान के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।