शिक्षिका ने लाठी लेकर प्रधान को दौड़ाया, वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Tuesday, August 16, 2022
0
झंडारोहण की चल रही थी तैयारी, तीन पर मुकदमा दर्ज बदायूं। बदायूं में जूनियर हाई स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका का वीडियो सामने आया है। जिसमें शिक्षिका के हाथ में लाठी है। वो प्रधान पर चीखते हुए मारने के लिए दौड़ी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने गांव के प्रधान समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मुड़ारी सिधारपुर गांव में जहांगीराबाद की कामिनी कौशल मुड़ारी गांव के जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। मुकदमे के मुताबिक गांव का प्रधान दिनेश अपने साथी प्रमोद और राम अवतार को लेकर सोमवार सुबह स्कूल में घुस आया। उस वक्त कामिनी स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाने की तैयारी कर रही थीं। स्कूल में बच्चे भी थे। आरोप है कि प्रधान ने कहा कि अगर MDM में उसका हिस्सा नहीं दिया, तो नौकरी नहीं करने देगा। वहीं सहयोगियों की मदद से सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। पुलिस ने आरोपी प्रधान को हिरासत में ले लिया है। वीडियो में कामिनी हाथ में डंडा लिए खड़ी है। किसी को जाने के लिए कह रही है। एक बार उस व्यक्ति पर हमलावर भी हुई, लेकिन वह व्यक्ति वीडियो बना रहा है। ऐसे में वह एक महिला के समझाने पर पीछे हट गई।