आजमगढ़: दुर्घटना में घायल आईटीआई छात्र ने तोड़ा दम
By -Youth India Times
Thursday, August 18, 20221 minute read
0
अंतिम परीक्षा के लिए जाते समय हुआ था हादसे का शिकार रिपोर्ट- उमाशंकर गौतम आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के मंदे बाजार स्थित आरा मशीन के समीप बुधवार की सुबह हुई दुर्घटना में घायल आईटीआई छात्र की देर रात अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। जहानागंज क्षेत्र के मसुआ ग्राम निवासी छोटेलाल के दो पुत्रों में छोटा 22 वर्षीय सोनू कुमार आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का छात्र था। बुधवार को वह दो अन्य छात्रों के साथ अंतिम परीक्षा देने के लिए शहर में स्थित आईटीआई कालेज जा रहा था। बताते हैं कि मंदे बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक सोनू की बाइक से टकरा गई। इस दुर्घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके साथ बाइक पर बैठे दोनों युवकों को भी मामूली चोटें आईं। इस दुर्घटना में दूसरी बाइक का चालक भी घायल हुआ। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर घायल सोनू की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन घायल युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।