आजमगढ़: सावनी फुहार के बीच भंडारे में शामिल हुए शिवभक्त
By -Youth India Times
Monday, August 01, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सावन मास के तीसरे सोमवार को नगर के मातबरगंज स्थित शंकर जी मंदिर पर भोलेनाथ की भव्य आरती और श्रृंगार के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सावनी फुहारों के बीच हजारों शिव भक्तों ने सुस्वादु व्यंजन का स्वाद चखा। वैसे तो नगर के मातबरगंज स्थित शंकर जी फौव्वारा पर सावन मास में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को स्वावलंबी कलाकार समिति एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रसाद वितरण का कार्य किया जा रहा था। सावन के तीसरे सोमवार को नगर के कुछ प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। देवाधिदेव भोलेनाथ का श्रृंगार व आरती के साथ सायंकाल शुरू हुए भंडारे में हजारों लोग शामिल हुए। इस आयोजन में समाजसेवी अभिषेक उर्फ दीनू जयसवाल, डा० पीयूष यादव, संतोष पाठक, रिंकू अग्रवाल, रमेश जायसवाल, मनोज गुप्ता, सोनू चौरसिया, इंद्रदेव गुप्ता,रामू वर्मा आदि का भूमिका सराहनीय रही।