आजमगढ़: स्कॉर्पियो की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, August 30, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार स्थित कयार नदी पुल के समीप मंगलवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आ जाने से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जलालुद्दीन पट्टी ग्राम निवासी सितारे यादव की 18 वर्षीय पुत्री पुत्री प्रीती मंगलवार की शाम स्कूटी पर सवार होकर सरैया बाजार से होते हुए शहर की ओर जा रही थी। कयार नदी पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन सहित मौके से भागने में कामयाब रहा हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।