आजमगढ़: पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध हुए रंगेश व सूरज गैंग
By -Youth India Times
Monday, August 08, 2022
0
डी-99 गैंग से पहचाना जाएगा रंगेश गिरोह तो डी-98 कोड नंबर मिला सूरज गैंग को रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उनके गिरोह को सूचीबद्ध करने का कार्य जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने माहुल शराब कांड के मुखिया रंगेश यादव व उसके गिरोह में शामिल 11 सदस्यों को सूचीबद्ध करते हुए उनके गैंग को डी-99 कोड नंबर आवंटित किया है। इसी तरह संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले गैंग लीडर सूरज सरोज के चार साथियों को सूचीबद्ध करते हुए पुलिस रिकार्ड में उन्हें डी-98 कोड नंबर आवंटित कर दोनों गिरोहों को पुलिस रिकार्ड में दर्ज किया गया है। आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए सरकारी देशी ठेके की आड़ में मिलावटी व अपमिश्रित शराब बनाने एवं तस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाले रंगेश यादव पुत्र बजरंगी निवासी ग्राम प्रतियां थाना खुटहन जिला जौनपुर जिसकी माहुल बाजार स्थित शराब दुकान से बेची गई नकली शराब के सेवन से बीते फरवरी माह में दर्जन भर लोगों की मौत हुई थी जबकि 60 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे। इस मामले में चिन्हित किए गए रंगेश यादव व उसके साथ जुड़े 11 लोगों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध करते हुए इस गिरोह को डी-99 कोड नंबर आवंटित किया गया है। इस गिरोह में शामिल अपराधियों में पुनीत कुमार यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंजली थाना दीदारगंज,रामभोज पुत्र सुग्रीव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला, अशोक यादव पुत्र बाबूराम निवासी ऊदपुर थाना फूलपुर,मो० फहीम,मो० नदीम,मो०कलीम,मो०नईम,मो०सलीम पुत्रगण मो० सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला,पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंजली शाह थाना दीदारगंज,शहबाज पुत्र मो० रियाज निवासी माहुल थाना अहरौला,सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गुवाई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ शामिल हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने गिरोह बनाकर छिनैती व लूट जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन ग्राम निवासी सूरज सरोज पुत्र स्व० फिरतू सरोज तथा उससे जुड़े गैंग के चार सदस्यों को सूचीबद्ध किया हैघ्। यह गैंग अब सूरज गैंग के नाम से जाना जायेगा तथा इसका कोड नं0- डी- 98 होगा। इस गिरोह में राजेश गौड़ पुत्र लालचन्द गौड़ निवासी हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर,चाँद कुमार पुत्र रामप्रीत निवासी मुड़हर थाना गम्भीरपुर,अशोक उर्फ प्रधान सरोज पुत्र राजेन्द्र निवासी सराय मोहन थाना बरदह तथा दीपक पुत्र तुफानी निवासी सरायमोहन थाना बरदह शामिल बताए गए हैं।